Nepal Bus Accident : 27 भारतीयों के शवों का हो रहा पोस्टमार्टम, विमान से लाए जाएंगे भारत

Nepal Bus Accident. नेपाल में हुए बस दुर्घटना में मारे गए 27 भारतीय तीर्थयात्रियों के शवों का पोस्टमार्टम नेपाल के चितवन जिले के भरतपुर स्थित अस्पताल में चल रहा है. यह बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से तीर्थयात्रियों को लेकर नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही थी. दुर्घटना नेपाल के तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी के किनारे आंबू खैरेनी क्षेत्र में हुई.

बस दुर्घटना में 27 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. मौके पर 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायल हुए 16 लोगों को हवाई मार्ग से काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया. शवों का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद इन्हें विशेष विमान से भारत लाया जाएगा.

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारतीय वायु सेना का एक विमान शवों को नासिक, महाराष्ट्र लेकर आएगा. इस विमान से शवों को भारत में सुरक्षित पहुंचाया जाएगा, जहां परिजनों को सौंपा जाएगा.

error: Content is protected !!