दुनिया की सबसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix से एक बड़ी खबर आ रही है. कंपनी के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर से ओटीटी मनोरंजन की दुनिया में खलबली मचा दी. रीड हेस्टिंग्स अब सीईओ के बजाय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सेवाएं देंगे. उन्होंने अपने इस्तीफे के बाद कहा कि अब वक्त आ गया है.
रीड हेस्टिंग्स ने अपने इस्तीफे के साथ ही अपने मातहत और प्रमुख सहयोगी टेड सारंडोस और ग्रेग पीटर्स को सौंप दिया है. सारंडोस को-सीईओ के रूप में काम कर रहे थे, वहीं पीटर्स मुख्य परिचालन अधिकारी थे.
Netflix के मैनेजमेंट लेवल पर बड़े बदलाव के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. इसमें इस्तीफे के पीछे जो बड़ी बात है, वह कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन कारणों से ही रीड ने इस्तीफा दिया है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई भी अधिकृत कारण सामने नहीं आया है.
इन कारणों के मद्देनजर Netflix ने पॉलिसी लेवल पर कई बदलाव किए हैं. इसमें पासवर्ड शेयर नहीं करने की भी तरकीब शामिल है. इन कठिनाइयों के मद्देनजर नेटफ्लिक्स ने अपने शेयरधारकों को लिखा था कि पिछला साल उनके लिए काफी कठिनाइयों भरा रहा और सहयोग की अपील की थी.