OnePlus 12R का नया एडिशन भारत में लॉन्च, इसमें है नया डिजाइन, वॉलपेपर और बहुत कुछ….

OnePlus 12R Genshin Impact Edition लॉन्च हो गया है, जो OnePlus 12R का हिस्सा है. OnePlus 12R को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. ये स्पेशल एडिशन का डिजाइन लेटेस्ट पॉपुलर गेम Genshin से इंस्पायर है. ओरिजनल OnePlus 12R के साथ तुलना करें तो से करें तो स्पेसिफिकेशन को लगभग एक जैसा ही रखा है, लेकिन इंटरफेस, आउटर कलर और कई चीजों में बदलाव किया गया है.

OnePlus 12R के स्पेशल एडिशन में कई स्पेशल एलिमेंट हैं. इसके यूजर इंटरफेस में कुछ क्रिएटिव आइकन का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें न्यू वॉलपेपर और इंटरफेस को पर्पल कलर से पेंट किया गया है. OnePlus 12R Genshin Impact Edition के साथ यूजर्स कस्टमाइज चार्जर, एक फोन स्टैंड और रिडिजाइन SIM इजेक्टर टूल देखेंगे.

OnePlus 12R Genshin Impact Edition price

लेटेस्ट वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन की कीमत 16GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये है. ये वनप्लस फोन एलेक्ट्रो वायलट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें वनप्लस के इस फोन के 8GB RAM+128GB को 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.

लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन 19 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा और 19 मार्च से इसे अमेज़न, वनप्लस.इन और चुनिंदा वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन को वन कार्ड का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है. नए स्मार्टफोन की खरीद पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है.

वनप्लस 12R गेनशिन इम्पैक्ट एडिशन में कैमरे के तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, और इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर मिलता है, वहीं दूसरे इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा यूनिट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

वनप्लस 12R 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ये दमदार फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जिसे सभी ग्राफिक्स टास्क के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है.

100W SuperVOOC Fast Charger

OnePlus 12R में 5500mAh की बैटरी दी है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. हालांकि इस पर IP68 रेटिंग की जानकरी नहीं है.

error: Content is protected !!