New GST Rates: अब सस्ते होंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, क्या मोबाइल-लैपटॉप के भी घाटगे दाम?

GST 2.0 Impact on Electronics: देश में आज से GST 2.0 लागू हो गया है. सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव करते हुए 12% और 28% वाले स्लैब को पूरी तरह हटा दिया है. अब बाजार में सिर्फ तीन ही दरें रह गई हैं 5%, 18% और 40%. इस बदलाव का सीधा असर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज की कीमतों पर देखने को मिलेगा.

होम अप्लायंसेज होंगे और सस्ते (GST 2.0 Impact on Electronics)

नई जीएसटी दरों के बाद आम ग्राहकों को सबसे ज्यादा राहत घरेलू उपकरणों पर मिलने वाली है.

  • अनुमान है कि एयर कंडीशनर और डिशवॉशर की कीमतें करीब 3,500 रुपये से 4,500 रुपये तक कम हो सकती हैं.
  • वहीं फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर लगभग 8 से 9% तक दाम घटने की उम्मीद है.
  • इतना ही नहीं, 32 इंच से बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर भी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलेगा.

कुल मिलाकर घरेलू बजट पर अब पहले से कम बोझ पड़ेगा और ग्राहक अप्लायंसेज को ज्यादा सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे.

मोबाइल और लैपटॉप पर राहत क्यों नहीं? (GST 2.0 Impact on Electronics)

कई लोगों को उम्मीद थी कि मोबाइल फोन और लैपटॉप पर भी टैक्स कम होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

  • इन पर पहले से ही 18% जीएसटी लागू है और अब भी उतना ही रहेगा.
  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोबाइल और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियां पहले से ही PLI स्कीम (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) का फायदा उठा रही हैं.
  • इसके अलावा, इम्पोर्ट ड्यूटी एडजस्टमेंट के बाद सरकार को इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने से राजस्व नुकसान हो सकता है.
    इसी वजह से मोबाइल और लैपटॉप की कीमतों में जीएसटी बदलाव का कोई असर नहीं होगा.

ई-कॉमर्स सेल में मिल सकता है फायदा (GST 2.0 Impact on Electronics)

भले ही जीएसटी दरें मोबाइल-लैपटॉप पर नहीं बदली हैं, लेकिन ग्राहकों को बड़ी राहत अब भी मिल सकती है.

  • 23 सितंबर से अमेज़न पर “ग्रेट इंडियन फेस्टिवल” सेल और फ्लिपकार्ट पर “बिग बिलियन डेज” सेल शुरू हो रही है.
  • इन सेल्स में मोबाइल, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपये तक की छूट मिलेगी.
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ऑफर्स से ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा.

यानी जिन लोगों ने अभी तक नए गैजेट खरीदने का इंतजार किया है, उनके लिए यह सही मौका साबित हो सकता है.

error: Content is protected !!