दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासाः पॉलीथिन में विस्फोटक रखकर 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाया था

Delhi Blast: दिल्ली में रोहिणी (Rohini Blast) के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के पास हुए बम विस्फोट मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को बताया कि स्कूल की दीवार के पास पॉलीथिन बैग में विस्फोटक रखा गया था। बैग को 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर रखा गया। इसके बाद इसे कचरे से ढका गया, ताकि यह किसी की नजर में न आ सके।

वहीं इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज भी चेक किए। 1 दिन पहले के फुटेज में दिल्ली पुलिस को दीवार के पास एक सफेद टी-शर्ट पहने शख्स दिखाई दिया। पुलिस इस संदिग्ध शख्स की तलाश में जुटी हुई है।

इधर विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने टेलीग्राम (Telegram) को एक पत्र लिखकर ‘Justice League India’ नामक चैनल से संबंधित जानकारी मांगी है। टेलीग्राम चैनल पर धमाके का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया, जिसमें इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई थी। हालांकि Telegram की तरफ से अभी तक दिल्ली पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया है।

दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को आज सौंप सकती है स्टेटस रिपोर्ट

बता दें कि दीपावली त्योहार से चंद दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं।  गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने दिल्ली बम ब्लास्ट को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। वहीं IED मैनेजमेंट इस्टीट्यूट के CRPF अधिकारियों ने ग्राउंड असेसमेंट किया है। वहीं, NSG की बॉम्ब स्क्वॉड की टीम भी अपनी जांच रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है। NIA और दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भी अपनी-अपनी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को आज स्टेटस रिपोर्ट सौंप सकती है।

error: Content is protected !!