Rules Changes In June : जून महीने में रसोई गैस सिलेंडर, बैंकों की छुट्टियां, आधार अपडेट और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलने वाला है. इन बदलावों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. यहां हम आपको इन सभी बदलावों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो.
देश में एक जून से ट्रैफिक के नियमों में भी बदलाव हो रहे हैं. जून में ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम लागू होंगे. अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.
सिलेंडर की कीमत (Rules Changes In June)
देश में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत तय करती हैं. कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं. इसी के साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी तय होती हैं. ऐसे में जून की पहली तारीख में गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है. 1 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतें तय करेंगी.
पेट्रोल-डीजल
1 जून को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय करेंगी. मई में, कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कमी की थी. अब उम्मीद है कि कंपनियां जून में भी एक बार फिर सिलेंडर की कीमतों में कमी कर सकती हैं. वहीं, हर दिन की तरह 1 जून को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलने वाला है.
आधार कार्ड अपडेट
यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करने की तारीख 14 जून कर दी है. आधारकर्ता आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. हालांकि, ऑफलाइन अपडेट यानी आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा.
वाहनों का चालान
देश में वाहन चलाने की उम्र 18 साल है. अगर 18 साल से कम उम्र का कोई नाबालिग गाड़ी चलाता है तो उस पर मोटा जुर्माना लगेगा. नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पाते हैं तो उसे 25,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा. इसके अलावा माइनर को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं मिलेगा.
ड्राइविंग लाइसेंस
1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए सिर्फ आरटीओ में ही टेस्ट नहीं देना होगा.अब ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने में ज्यादा झंझट नहीं होगा.आप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. इससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो जाएगा.