शांति-सुरक्षा को लेकर पुलिस भी तैयार
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। ईसवी वर्ष 2022 की विदाई और 2023 के स्वागत की तैयारियां शहर में जगह-जगह चल रही हैं। जाहिर है कि कष्टप्रद ठंड के बावजूद आधी रात तक चहल पहल कुछ ज्यादा ही रहेगी। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी पुलिस ने शांति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियां कर ली हैं। अतिरिक्त बल तो लगाये जायेंगे। पांइट पर और पेट्रोलिंग में बल बढ़ाये जायेंगे। शराब या अन्य नशा करके वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने सहित अन्य अप्रिय गतिविधियों पर पुलिस की विशेष दृष्टि रहेगी। सीएसपी अमित पटेल ने कहा कि रात के कार्यक्रमों को लेकर कोर्ट के निर्देशों का पालन सभी को करना होगा। ज्यादा से ज्यादा सवा बारह बजे तक गाने-बजाने की छूट 31 दिसंबर व 1 जनवरी की दरमियानी रात को दी जा सकती है। बताया गया कि शहर में बड़े कार्यक्रमों की अनुमति एक बड़े होटल संचालक द्वारा ही मांगी गई हैं।