जन्म के दूसरे दिन नवजात की मौत… मां छाती से शव चिपकाकर चीखी, फिर निकले उसके भी प्राण

उन्नाव। बांगरमऊ सीएचसी में मां व नवजात की मौत का बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी प्रसव के दूसरे दिन तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। मां यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। वह नवजात के शव को छाती से चिपकाकर बुरी तरह चीखी। उसके बाद बेहोश होकर गिर गई। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस खबर को सुनकर परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।

मां व बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन दोनों के शवों को लेकर घर चले गए। डॉक्टरों का मानना है कि नवजात को किसी ने ऊपर से दूध पिलाया था। वह उसकी सांस नली में चला गया, इसलिए उसकी मौत हो गई।

महिला की हुई थी सामान्य डिलीवरी

32 वर्षीय ज्योति देवी (बांगरमऊ क्षेत्र के गौरिया कला के मजरा फतेहपुर) गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे प्रसव पीड़ा हुई। उनको परिजन उनको बांगरमऊ सीएचसी अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी आध घंटे बाद नॉर्मल डिलीवरी हो गई। सबकुछ सामान्य था। उनका बेटा भी ठीक था शुक्रवार को सुबह 4 बजे बच्चे की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों की काफी कोशिश के बाद भी उसकी मौत हो गई। ज्योति यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। वह बच्चे के शव को सीन से लगाकर चीखी और बेहोश होकर गिर गई। डॉक्टरों ने जांच की, तो उसकी भी हो चुकी थी।

परिवार में छाया मातम

परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। परिजन रोते-बिलखते दोनों के शव को घर लेकर चले गए। परिजन ने बताया कि ज्योति के यह दूसरा बच्चा था। उसकी एक तीन साल की बेटी भी है। सीएचसी अधीक्षक डा. मुकेश ने बताया कि ड्यूटी डॉक्टर ने जानकारी दी कि बच्चे की मौत दूध के सांस नली में चले जाने की वजह से हुई है।

error: Content is protected !!