कचरा डब्बा में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस…

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कचरा डब्बा में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बौरीपारा स्थित सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास एक किराये के मकान में कचरा डिब्बे में नवजात का शव मिला. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को बरामद किया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!