नवनिर्मित मंदिर गुरूगद्दी स्थापना खपरीपूरीधाम में 15 जनवरी को

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ के प्रमुख गुरू गद्द्यिों में से एक रायपुर के पास खपरीपुरी धाम में आगामी 15 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर गुरू गद्दी की स्थापना होना सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी देते हुए अजय देशलहरे ने बताया कि गुरू गोसाई धर्म गुरू मुक्तिदास बाबाजी खपरीपुरी धाम के गद्दीनसीन है जिनकी उपस्थिति में विविध कार्यक्रम होंगे। श्री देशलहरे ने बताया कि गिरौदपुरी,चटवापुरी,खड़वापुरी,खपरीपुरी ये सब प्रमुख गुरूगद्दी हैं। भंडारपुरी, तेलासीपुरी भी हैं। इनमें खपरीपुरी में 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक गुरूचरण पूजा होगी। आरती व भजन के साथ मंदिर का लोकार्पण होगा। मंदिर के शीर्ष में चांदी के 7 खंड कलश चढ़ाये जायेंगे। चांदी के ही डंडे में श्वेत ध्वज धर्मध्वज के रूप में फहराया जायेगा। शाम 4 बजे तक पंथी भजन होगा। तत्पश्चात शाम 6 बजे रात्रि 8 बजे तक धर्मगुरू मुक्तिदास बाबाजी का जन्मदिन उत्सव मनाया जायेगा। गुरू के आशीर्वचन होेंगे। अंत में रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक समस्त पंथी कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी खास होगी। संतसमागम में भंडारा का भी आयोजन होगा।

error: Content is protected !!