Nifty और Sensex ने भर दी Investor की झोली, जानिए निवेशक कैसे बने धनवान?

Stock Market in 2022 News: कोरोना वायरस, रूस-यूक्रेन युद्ध, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों, रेपो रेट, ईंधन की कीमतों से शेयर बाजार में इस साल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन इसके बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों की झोली भर दी. यूं कहें कि तगड़े रिटर्न से करोड़पति बना दिया. इस साल सेंसेक्स और निफ्टी ने बाजार में 4 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

सेंसेक्स और निफ्टी ने दिया रिटर्न
शेयर बाजार में इस साल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कोरोना वायरस, रूस-यूक्रेन युद्ध, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों, रेपो रेट, ईंधन की कीमतों आदि के कारण बाजार में हलचल रही. हालांकि, इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को रिटर्न दिया है. इस साल सेंसेक्स ने 4.44 फीसदी और निफ्टी ने 4.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.

पिछले 6 महीने में पकड़ी स्पीड
इस साल के आखिरी 6 महीनों में सेंसेक्स ने रफ्तार पकड़ी और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए. इस साल सेंसेक्स 2,586.92 अंक (4.44%) चढ़ा है. वहीं, साल 2021 में सेंसेक्स ने 10,502.49 अंक (21.99%) की जबरदस्त बढ़त दिखाई. इसके बाद पिछले 6 महीने में निफ्टी में भी तेजी दिखी. इस साल निफ्टी ने 751.25 अंक (4.32%) की बढ़त दर्ज की है.

सबसे उच्च स्तर पर
इसके अलावा साल 2022 में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. 1 दिसंबर को सेंसेक्स ने 63,583.07 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था, जबकि 17 जून को यह भी 52 सप्ताह के निचले स्तर 50,921.22 अंक पर आ गया था. इसके साथ ही निफ्टी ने साल 2022 में अपना ऑल टाइम हाई भी सेट किया. निफ्टी का ऑल टाइम हाई 18887.60 रहा, जबकि निफ्टी का 52 हफ्ते का निचला स्तर 15183.40 था.

error: Content is protected !!