निफ्टी ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा 20,000 के पार

नई दिल्ली. एनएसई के मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 ने सोमवार को इतिहास रच दिया. देश के सबसे बड़े शेयर सूचकांकों में से एक निफ्टी 50 ने आज पहली बार 20,000 का आंकड़ा पार कर लिया. एक बार फिर 20,000 से नीचे जाने से पहले इसने 20,002 तक की ऊंचाई छुई. निफ्टी में आज तेजी बड़े शेयरों के दम पर देखने को मिली. आज सुबह से ही बाजार में खरीदारी का मूड दिख रहा था. निफ्टी 50 से पहले निफ्टी फ्यूचर भी 20,000 के आंकड़े को पार कर गया था.

निफ्टी आज यानी सोमवार को दिन के कारोबार में 20,008 तक पहुंचा था. हालांकि, मार्केट बंद होने तक यह गिरकर 19,996 पर पहुंच गया. कारोबार बंद होने तक यह पिछले बंद के मुकाबले 176.40 फीसदी बढ़ चुका था. निफ्टी और सेंसेक्स पिछले हफ्ते 2 फीसदी बढ़े थे. बाजार में हाल के दिनों में लगातार तेजी बनी हुई है. सितंबर में भी अभी तक निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. गौरतलब है कि सितंबर के पहले कारोबारी हफ्ते में एफपीआई शुद्ध बिकवाल बनकर उभरे हैं. ऐसा पिछले 6 महीने में पहली बार हुआ. इसके बावजूद निफ्टी इतिहास रचने में कामयाब रहा है.

क्या है तेजी की वजह?
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी कलेक्शन का दुरुस्त डाटा, निजी कैपिटल एक्सपेंडिचर और क्रेडिट ग्रोथ और अगस्त के परचेसिंग मैनेजर इंडेक्स ने दिखाया कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है. भारतीय अर्थव्यवस्था ने आसमान छूती महंगाई, बढ़ती ब्याज दरों, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों, खराब मॉनसून और वैश्विक सुस्ती का डटकर मुकाबला किया. अप्रैल से अब तक निफ्टी 17 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान 18.9 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 33,397 करोड़ का निवेश किया. इस बीच मिड और स्मॉल कैप में तो जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मिड कैप जहां 41 फीसदी बढ़े तो स्मॉल कैप शेरों में 47 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

निफ्टी के 20,000 का आंकड़ा छूने पर बोक्रेरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के रिटेल ब्रोकिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन के सीईओ व निदेशक संदीप रायचूरा ने कहा है कि इतिहास रचने से कम नहीं है. उन्होंने कहा, “हम भले वैल्युएशन और लिक्विडिटी की बात करते रहें, सच ये है कि भारत और शायद बाजार एक बहुत बड़े बदलाव के साक्षी बन रहे हैं और आलोचकों से बहुत अलग इस आगमी स्वर्ण  दशक को देख रहे हैं.”

आज निफ्टी पर सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर
आज निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा कमाई वाला शेयर अडानी पोर्ट्स रहा. इसने आज 7.10 फीसदी का उछाल हासिल किया. इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज में 3.68 फीसदी की तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल और पावर ग्रिड अन्य 3 शेयर रहे जो आज टॉप 5 गेनर्स में शामिल हुए. इन तीनों ही शेयरों में आज 2 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया. गिरावट की बात करें तो कोल इंडिया सबसे ज्यादा 1.15 फीसदी गिरा. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और एलटी में भी गिरावट दिखी लेकिन न के बराबर.

error: Content is protected !!