NIRF ने जारी की रैंकिंग लिस्ट, रायपुर के IIM को मिला सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा

रायपुर। शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज (5 जून) सुबह 11 बजे नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2023 जारी की। सूची रैंकिंग प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट – nirfindia.org पर उपलब्ध है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक बार फिर से देश का टॉप रैंक का इंस्टीट्यूट बनने में सफल हुआ है। लगातार पांच सालों से आईआईटी मद्रास देश का टॉप रैंक इंस्टीट्यूट रहा है। तीसरे स्थान IIT-दिल्ली ने हासिल किया है, इसके बाद IIT-बॉम्बे, IIT-कानपुर और IIT-रुड़की हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 45.71 अंक से 65वां रैंक मिला है और रायपुर के मैनेजमेंट कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को 14वां रैंक मिला।

error: Content is protected !!