Bihar Cabinet Expansion: बिहार में पांच दिन पहले नीतीश कुमार की अगुआई में बनी महागठबंधन सरकार का आज (16 अगस्त) विस्तार हुआ. महागठबंधन सरकार के कई मंत्रियों ने राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार में आरजेडी का दबदबा नजर आया. मंत्रिमंडल में कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी शामिल हुई. कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
कौन बने मंत्री
नीतीश मंत्रिमंडल में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को फिर से जगह मिली है. जबकि आलोक मेहता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह को कैबिनेट में शामिल किया गया है. आरजेडी के कोटे से समीर महासेठ भी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. इधर, जेडीयू की बात करें तो उसके मंत्रियों में ज्यादा फेरबदल नहीं देखा गया. विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, लेसी सिंह, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
कांग्रेस में नाराजगी
कांग्रेस की ओर से अफाक अहमद और मुरारी गौतम ने शपथ ली. हालांकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराजगी है. कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्रिमंडल में पांच पद की मांग कर रहे थे. इधर निर्दलीय सुमित कुमार सिंह और हम की ओर से संतोष सुमन भी मंत्री बने. मंत्रिमंडल में विभागों की बात की जाए तो सूत्रों का दावा है कि पिछली सरकार में बीजेपी के कोटे वाले विभाग राजद को मिल सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष के लिए भी आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है.