नीतीश कुमार फिर से जेडीयू अध्यक्ष बने, ललन सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया…

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल ली है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद दोपहर 3.30 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जदयू की दोनों बैठक में और भी फैसले हो सकते हैं.

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसका तमाम कार्यकारिणी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वीकार किया. इसके साथ ही नीतीश ने पार्टी नेताओं की भावना के मुताबिक अध्यक्ष पद की बागडोर संभाल ली.

नीतीश इससे पहले 2016 से 2020 तक जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके बाद आरसीपी सिंह और आरसीपी की बगावत के बाद ललन सिंह जेडीयू के अध्यक्ष बने थे. इसके पहले ललन सिंह आज सुबह नीतीश कुमार के आवास गए थे, जहां से दोनों एक ही कार से पार्टी की मीटिंग के लिए कन्स्टीट्यूशन क्लब पहुंचे थे.

error: Content is protected !!