नीतीश कुमार नहीं होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बयान

देश में राष्ट्रपति चुनावों की घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बना सकती है। इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार की राष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा नहीं है। वे बिहार में रहकर ही जनता की सेवा करेंगे।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ललन सिंह शनिवार को लखीसराय जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार राष्ट्रपति के उम्मीदवार होंगे? इस पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 2025 तक मुख्यमंत्री बनाया है। वे तब तक सूबे की जनता की सेवा करते रहेंगे। उनकी राष्ट्रपति बनने की कोई ख्वाहिश नहीं है।

दूसरी ओर जेडीयू के अन्य नेताओं और नीतीश कुमार कैबिनेट के मंत्रियों ने भी साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री की राष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा नहीं है। मंत्री ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी पूर्व में कहा कि सीएम खुद अपनी राष्ट्रपति की दावेदारी खारिज कर चुके हैं। मंत्री अशोक चौधरी और संजय कुमार झा ने भी ये ही बात कही। राष्ट्रपति चुनावों की घोषमा के बाद सीएम नीतीश ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। निर्वाचन आयोग ने दो दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। अगले राष्ट्रपति का के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना की जाएगी। नामांकन करने का आखिरी दिन 29 जून है।

error: Content is protected !!