Rajasthan Election: पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. बैठक से बाहर आकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने राय रखी.
नवजोत सिंह सिद्धू से जब आम आदमी पार्टी के साथ साल 2024 में गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वैचारिक मतभेद हैं तो गठबंधन नहीं बन सकता. कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने भी पार्टी नेतृत्व से साफ कह दिया है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साथ किसी गठबंधन के पक्ष में नहीं है और पार्टी को भी अध्यादेश के मुद्दे पर उसका समर्थन नहीं करना चाहिए.
#WATCH | "An alliance cannot be formed if there are ideological differences," says former Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu on the question of alliance with the Aam Aadmi Party in 2024 pic.twitter.com/F2VVgBnF8A
— ANI (@ANI) May 29, 2023
दरअसल, केजरीवाल ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था, बीजेपी सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ संसद में कांग्रेस का समर्थन लेने और संघीय ढांचे पर हमले पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है. दिल्ली के साथ-साथ पंजाब कांग्रेस के भी कई नेताओं ने इस मुद्दे पर केजरीवाल का समर्थन करने का विरोध किया है.
गहलोत बोले- कांग्रेस आलाकमान आज भी मजबूत
वहीं चुनावी राज्य राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद कहा, कांग्रेस आलाकमान आज भी इतना मजबूत है कि कोई नेता यह कहने की हिम्मत नहीं कर सकता कि वह अपनी पसंद का पद लेगा या फिर पार्टी उसे मनाने के लिए पद की पेशकश करे.मुख्यमंत्री गहलोत से सचिन पायलट को मनाने के लिए आलाकमान की ओर से पद की पेशकश किए जाने संबंधी खबर को लेकर सवाल किया गया था.
इस पर गहलोत ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सुना कि कोई नेता (पद) मांगे या आलाकमान पद की पेशकश करे. यह रिवाज मैंने कांग्रेस में नहीं देखा. आलाकमान और कांग्रेस इतने मजबूत हैं… और ऐसी स्थिति नहीं आई है कि किसी को मनाने के लिए पद की पेशकश की जाए या कोई नेता या कार्यकर्ता यह कहे कि मैं यह पद नहीं, यह पद लूंगा. दरअसल, कांग्रेस राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जारी विवाद को खत्म करने की कोशिश में है.
#WATCH | When asked about various "formulae" being speculated around Rajasthan CM Ashok Gehlot and Sachin Pilot, CM Gehlot says, "Never in my life have I seen a tradition in Congress that a leader demands something or high command asks him what post he wants…High Command &… pic.twitter.com/f47AtCYVx7
— ANI (@ANI) May 29, 2023
राहुल बोले- एमपी में 150 सीटें मिलेंगी
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में भी इसी साल चुनाव होने हैं. इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी कर्नाटक का प्रदर्शन दोहराने जा रही है और वहां उसे 150 सीटें मिलेंगी.
बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘अभी हमारी लंबी चर्चा हुई. हमारा आंतरिक आकलन है कि हमें मध्य प्रदेश में 150 मिलने जा रही है. कर्नाटक में 136 सीटें मिली हैं. हमने कर्नाटक में जो किया है वही मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं.’ जब पूछा गया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ होंगे तो राहुल गांधी ने सिर्फ यह कहा, हमें 150 सीटें मिलने वाली हैं.’
बैठक के बाद एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, अभी बेहद अहम बैठक हुई, चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई. जो राहुल गांधी(एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने के बयान) ने कहा है हम सभी उनकी बात से सहमत है.
#WATCH हमारी लंबी चर्चा चली, हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली, हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी https://t.co/Ss4waGfENo pic.twitter.com/JSVXadbbuy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
#WATCH इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है: राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने के बयान पर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ, दिल्ली pic.twitter.com/zGjF4aYHhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023