‘भावनाएं आहत करने का हक किसी को नहीं..’, आदिपुरुष विवाद पर अनुराग ठाकुर की दो टूक

नई दिल्‍ली. भगवान राम के जीवन पर आधारित फिल्‍म आदिपुरुष को लेकर हुए विवाद के बाद अब केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है. सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी व्‍यक्ति को किसी की भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है. यही वजह है कि अब फिल्‍म के डायलॉग में परिवर्तन करने की बात कही जा रही है. उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने इसपर जो निर्णय करना है वो किया है. जो सीबीएफसी का काम भी है. फिल्‍म के निर्माता-निदेशक है, जो फिल्‍म के लेखक भी हैं, उन लोगों ने फिल्‍म के डायलॉग बदलने की बात कही है. किसी की भी भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है.’

आदिपुरुष फिल्‍म के खिलाफ हिन्‍दू सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष विष्‍णु गुप्‍ता की तरफ से दिल्‍ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी लगाई गई है. याचिका में कहा गया है कि फिल्‍म में भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाया गया है. लिहाजा कोर्ट से फिल्‍म को बैन करने की मांग की गई है.

error: Content is protected !!