रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए अब निर्विरोध निर्वाचन होगा। निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को स्क्रूटनी में जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. हरिदास भारद्वाज का नामांकन निरस्त कर दिया। इस तरह अब मैदान में राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ही हैं। दोनों निर्विरोध राज्यसभा चुने जाएंगे। हालांकि, अधिकृत घोषणा नामांकन वापसी का समय गुजर जाने के बाद की जाएगी। राज्यसभा के लिए 10% प्रस्तावक और समर्थक अनिवार्य हैं। जोगी कांग्रेस की ओर से धर्मजीत सिंह, डॉ. रेणु जोगी और प्रमोद शर्मा ने नामांकन जमा किया था। विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं। इस लिहाज से 9 प्रस्तावक समर्थक होने चाहिए। इस शर्त को पूरा नहीं करने के कारण स्क्रूटनी में नामांकन निरस्त कर दिया गया।