उत्तर कोरिया का ‘रहस्यमयी हथियार’ लॉन्च?

उत्तर कोरिया पिछले कुछ समय से दो वजहों से सुर्खियों में रहा है. ये देश या तो भुखमरी और कोरोना के कारण जूझने के चलते चर्चा में है या फिर मिसाइल लॉन्च मिसाइल लॉन्च कर अमेरिका के निशाने पर बना हुआ है. उत्तर कोरिया बीते कुछ दिनों में तीन बार मिसाइल लॉन्च करने के बाद एक बार फिर रहस्यमयी चीज को समुद्र में लॉन्च करने के साथ ही चर्चा में है.
साउथ कोरिया के जॉइन्ट चीफ ऑफ स्टाफ का कहना है कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर रहस्यमयी हथियार को ईस्‍ट सी की तरफ लॉन्‍च किया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि उत्तर कोरिया ने कौन सा हथियार लॉन्च किया है लेकिन माना जा रहा है कि किम जोंग उन ने इस परीक्षण के सहारे एक और मिसाइल को टेस्ट किया है.


गौरतलब है कि उत्तर कोरिया इससे पहले क्रूज मिसाइल को भी लॉन्च कर चुका है. सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से समुद्र में ‘दो अज्ञात चीजों को दागा है. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इसकी विस्तृत जांच कर रही हैं.
हालांकि, इस मामले में उन्होंने ये नहीं बताया कि इन मिसाइल्स की रेंज कितनी थी. गौरतलब है कि ये मिसाइल लॉन्च तब सामने आया है जब चीन के विदेश मंत्री वान्ग यी दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री से मिलने सियोल पहुंचे हैं. योनहैप न्यूज एजेंसी के अनुसार, वांग ने उत्तर कोरिया की मिसाइल लॉन्च की खबर आने से पहले एक बयान दिया था.

error: Content is protected !!