UPSC के इंटरव्यू में फेल होकर भी नहीं हुए हताश, अब DSP के पद पर हुए चयनित, पढ़िए सक्सेस स्टोरी

UPPSC Success Story: कहते हैं कि जब पूरी ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है. उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले अजय यादव ने इस कहावत को चरितार्थ किया है. अजय ने पूरी लगन से सरकारी नौकरी के लिए मेहनत की और UPPSC परीक्षा के जरिए DSP के पद पर चयनित हुए हैं. जैसे ही यह खबर उनके परिजनों और रिश्तेदारों को मिली तो उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया.

बता दें कि अजय यादव, उत्तर प्रदेश में जैथरा ब्लॉक के कंठिगरा गांव के निवासी हैं. अपने जिसे से ही 2010 में हाईस्कूल और 2012 में इंटरमीडिएट पास किया. इसके बाद आईआईटी दिल्ली में एडमिशन मिला और यहां से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद से ही अजय यादव ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी.

सिविल सेवा की परीक्षा कर चुके हैं पास
अजय यादव ने साल 2022 में सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी. हालांकि इंटरव्यू की प्रक्रिया में वो फेल हो गए थे. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और UPPSC 2022 परीक्षा पास कर ली. उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. UPPSC की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अजय ने कहा कि वह कड़ी मेहनत करें.

बहन भी कर रही हैं यूपीएससी की तैयारी
अजय का एक छोटा भाई और एक बहन है. बहन आभा स्कूल की पढ़ाई पूरी करके सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं जबकि छोटा भाई अभिषेक यादव दिल्ली आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं.

error: Content is protected !!