प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता का डंका दुनियाभर में बज चुका है और अब साल 2021 के मोस्ट एडमायर्ड मेन (World’s Most Admired Men 2021) की लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को पछाड़ दिया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता का डंका भारत के साथ-साथ दुनिया में बज चुका है और सबसे प्रशंसनीय लोगों (मोस्ट एडमायर्ड) की लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को पछाड़ दिया है.
8 नंबर पर हैं पीएम नरेंद्र मोदी
YouGov द्वारा आयोजित साल 2021 के मोस्ट एडमायर्ड मेन (World’s Most Admired Men 2021) की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8वें नंबर पर हैं और उन्होंने विश्व के कई नेताओं समेत बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है. पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के बिजनेस टाइकून जैक मा, पोप फ्रांसिस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से आगे हैं.
लिस्ट में पीएम मोदी से आगे हैं ये लोग
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा लगातार दूसरे साल दुनिया के सबसे प्रशंसित व्यक्ति (Most Admired Men) की लिस्ट में नंबर वन पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिकी बिजनेट टाइकून दूसरे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरने नंबर पर हैं. लिस्ट में पीएम मोदी से आगे फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक्शन स्टार जैकी चैन, टेक जीनियस इलोन मस्क और फुटबॉल सनसनी लियोनेल मेसी हैं.
20वें नंबर पर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) लिस्ट में पीएम मोदी के बाद 9वें नंबर पर मौजूद हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 20वें नंबर पर हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मोस्ट एडमायर्ड मेन की लिस्ट में 13वें नंबर बने हुए हैं.
लिस्ट में शामिल हैं ये भारतीय
वर्ल्ड्स मोस्ट एडमायर्ड मेन (World’s Most Admired Men 2021) की लिस्ट में पीएम मोदी के अलावा कई अन्य भारतीय टॉप 20 में हैं. इस लिस्ट में 12वें नंबर पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, 14वें नंबर पर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, 15वें नंबर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और 18वें नंबर पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मौजूद हैं.