दीपावली पर सिर्फ घर में नहीं, इन 5 ‘महा-स्थानों’ पर दीपक जलाने से जाग जाएगी सोई किस्मत!

Diwali 2025: मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर-आंगन में दीप प्रज्ज्वलित किए जाते हैं, परंतु धर्मशास्त्रों में बताया गया है कि केवल घर में ही नहीं, कुछ विशेष पवित्र स्थलों पर दीप जलाने से सोई हुई किस्मत भी चमक उठती है.

1. पहला स्थान है तुलसी पौधे के पास दीपक जलाना, माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि और वैवाहिक सौभाग्य बढ़ता है.

2. दूसरा है मुख्य द्वार पर दोनों ओर दीपक रखना, जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धनलक्ष्मी का प्रवेश होता है.

3. तीसरा स्थान है कुंड या जलाशय के पास दीपदान, यह पितरों की तृप्ति और पूर्वजों के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है.

4. चौथा शुभ स्थल है देवालय या मंदिर के गर्भगृह के बाहर दीप जलाना, जिससे ईश्वर की कृपा से कार्य सिद्धि और रोग-शोक से मुक्ति मिलती है.

5. पांचवां स्थान पीपल या बरगद के वृक्ष के नीचे दीपक रखना, यह कर्मबंधनों को काटकर जीवन में नई दिशा देने वाला उपाय बताया गया है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इन पाँच स्थलों पर दीपदान करने से जीवन में सौभाग्य, स्वास्थ्य और धनवृद्धि का योग बनता है. कहा जाता है, जब दीपक की लौ श्रद्धा से जलती है, तो अंधकार केवल बाहर का नहीं, मन का भी मिट जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!