छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी, शराब पर 10 रूपए सेस लगाने पर मांगा जवाब

बिलासपुर। शराब पर सेस मामले में उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को जवाब देने को कहा है। राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए हाईकोर्ट ने अगली सुनवायी की तारीख़ 20 अप्रैल तय की है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल की ओर से दायर याचिका को पेश करते हुए याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता जिनमें विवेक शर्मा, हैरी मुखोपाध्याय,अभिषेक गुप्ता और आयुषी अग्रवाल शामिल हैं, उन्होंने चीफ़ जस्टिस अरुप कुमार और जस्टिस गौतम चौरडिया से कहा – “राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर अंग्रेज़ी और देशी शराब पर दस दस रुपए का सेस लगाया जिसके लिए बताया गया कि इसका उपयोग कोरोना से बचाव के लिए अधोसंरचना विकसित करने में होगा लेकिन उसका उपयोग उसमें नहीं किया गया” . हाईकोर्ट ने इस याचिका के तत्व को गंभीर मानते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!