24 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी, एसआईआर के तहत जांच जारी

बलौदाबाजार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के 24603 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। इसमे से अब तक 7524 मतदाताओं को नोटिस तामिल कराई गई है।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी नोटिस उन मतदाताओं को दिए गए हैं जिनके नाम, पते, आयु या अन्य विवरणों में संशय, त्रुटि अथवा दोहराव की आशंका पाई गई है। संबंधित मतदाताओं से निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है, ताकि सही तथ्यों के आधार पर मतदाता सूची का संशोधन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!