जॉब डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जानकारी अवश्य चेक कर लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से असिस्टेंट मैनेजर (IT) के लिए 54 पद, मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम के लिए 1 पद, मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एन्ड क्लाउड के लिए 2 पद, मैनेजर आईटी एंटरप्राइज डाटा वेयर हाउस के लिए 1 पद, सीनियर मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम के लिए 1 पद, सीनियर मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एन्ड क्लाउड के लिए 1 पद, सीनियर मैनेजर, आईडी वेंडर, आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट Procurement, SLA, पेमेंट के लिए 1 पद और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के लिए 7 पद आरक्षित हैं।
इस तरीके से कर सकेंगे अप्लाई
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करने करने के बाद भर्ती के लिए आवेदन लिंक Apply Now पर क्लिक करें।
- अब अगले पोर्टल पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।