दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी, 31 अक्टूबर को संवीक्षा, 2 नवंबर तक होगी नाम वापसी

महासमुंद। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी कर दी गई तथा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी वहीं 02 नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापस ले पाएंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आज जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों हेतु निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसकी सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन प्रारूप एक में प्रातः 11ः00 बजे रिटर्निंग ऑफिस के कार्यालय सूचना पटल पर चस्पा कर प्रकाशन किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र 39 सरायपाली, 40 बसना, 41 खल्लारी एवं 42 महासमुंद के विधानसभा चुनाव की अभ्यर्थिता हेतु आगामी 30 अक्टूबर 2023 (सार्व. अवकाश को छोड़कर) तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रतिदिन प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक रहेगा।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु नाम निर्देशन की प्रक्रिया आज 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। नाम-निर्देशन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी आेंकारेश्वर सिंह को विधानसभा क्रमांक 39-सरायपाली कक्ष क्रमांक 14 के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!