अब भगवान को फोन चढ़ाने लगे भक्त, जानिए क्यों बदल रही है ये परंपरा!

Mobile Phone Temple Offerings: मंदिरों में प्रसाद, नारियल, मिठाई, सोना या चांदी चढ़ाने की परंपरा तो सदियों से रही है, लेकिन अब आस्था ने एक नया मोड़ ले लिया है. भक्त मन्नत पूरी होने पर भगवान को मोबाइल फोन अर्पित कर रहे हैं. कभी चांदी के रूप में तो कभी असली स्मार्टफोन के रूप में.

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में जुलाई 2025 में एक श्रद्धालु ने भगवान को 250 ग्राम चांदी का मोबाइल फोन चढ़ाया. यह मंदिर पहले भी करोड़ों के चढ़ावे, पेट्रोल पंप और मर्सिडीज तक के अर्पण के लिए चर्चित रहा है, लेकिन चांदी का मोबाइल इस बार सबसे अलग था. श्रद्धालु की भावना थी कि भगवान ने मेरी मन्नत पूरी की. अब वही मेरे स्मार्ट युग के देवता हैं. ऐसा ही एक उदाहरण आंध्र प्रदेश के मोपिदेवी स्थित सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में देखने को मिला था. यहां भक्त ने आईफोन चढ़ाया था.

यह घटनाएँ सिर्फ अचरज की नहीं, बल्कि यह संकेत हैं कि भक्ति का स्वरूप अब बदल रहा है. भक्त अब परंपरागत नहीं, व्यक्तिगत और आधुनिक प्रतीकों से जुड़कर अपने भाव प्रकट कर रहे हैं. जैसे पहले घड़ी, सोना, चांदी चढ़ाई जाती थी, अब मोबाइल फोन भावनात्मक समर्पण का माध्यम बन गया है.

error: Content is protected !!