नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर अब अमरावती में दवा व्यापारी की गला काटकर हत्या

महाराष्ट्र के अमरावती में उदयपुर जैसी घटना सामने आई है। यहां कथिततौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक केमिस्ट (दवा कारोबारी) की गला काटकर हत्या कर दी गई। खास बात यह भी है कि यह घटनाक्रम 21 जून का है, लेकिन अब तक मामला दबा कर रखा गया। इसको लेकर भी तब की उद्धव ठाकरे सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 वर्षीय केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को संदेह है कि हत्या इसलिए की गई क्योंकि केमिस्ट ने कथित रूप से एक सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा किया था। दवा कारोबारी की पहचान उमेश कोल्हे के रूप में की गई है। मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच के लिए पहुंची NIA

इस मामले की जांच भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। एनआईए के अधिकारी अमरावती पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। उमेश कोल्हे के बेटे संकेत की शिकायत के बाद अमरावती में सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू की गई। इसके बाद 23 जून को मुद्दसिर अहमद और शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ में चार और लोगों की संलिप्तता का पता चला। जिनमें से तीन – अब्दुल तौफिक, 24, शोएब खान, 22, और अतिब राशिद, 22 – को 25 जून को गिरफ्तार किया गया था। एक शमीम अहमद फिरोज अहमद फरार है।

error: Content is protected !!