आजकल एआई टेक्नोलॉजी की चर्चा चारों-ओर खूब होती है. टेक्नोलॉजी से रिलेटेड हरेक कंपनी अपने-अपने प्रॉडक्ट में एआई फीचर्स का इस्तेमाल कर रही है. अब इस लिस्ट में ट्रूकॉल ने भी अपना नाम जोड़ लिया है. ट्रूकॉलर ने अपने ऐप में एक एआई फीचर को शामिल किया है, जो यूज़र्स को स्पैम कॉल्स की समस्या से छुट्टी दिलाएगा. आइए हम आपको ट्रूकॉलर के एआई फीचर के बारे में बताते हैं.
Truecaller का यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है. ऐप में Max प्रोटेक्शन के नाम से यह फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर्स के स्मार्टफोन पर किसी भी तरह का फ्रॉड या फर्जी कॉल नहीं आएगा. ट्रू कॉलर का यह फीचर हालांकि केवल पेड यूजर्स यानी प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए लाया गया है.
कैसे एक्टिवेट करें Truecaller Max Protection?
Truecaller Max Protection को एक्टिवेट करने से पहले ध्यान रखें कि आपके पास Truecaller App वर्जन v13.58 या फिर उसके बाद का लेटेस्ट वर्जन हो. साथ ही आप Truecaller Premium plan के सब्क्राइबर हो.
ऐसे एक्टिवेट करें ये लेटेस्ट फीचर
TrueCaller App ओपेन करें. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और Block ऑप्शन को चुनें.इसके बाद Max को ऑन कर दें, जो न्यू प्रोटेक्शन को ऑन कर देगा. इसके बाद Truecaller Premium plan सब्सक्राइबर इसका यूज़ कर सकेंगे.
Truecaller Premium plan की शुरुआती कीमत 75 रुपये है, जो एक महीने के लिए है. इसके अलावा 529 रुपये का एनुअल प्लान है. कंपनी ने इससे पहले प्रीमियम यूजर्स के लिए AI-Powered Call Recording फीचर को भारतीयों के लिए जारी किया जा चुकी है.