अब कोई बिना परमिशन आपको वॉट्सऐप ग्रुप से नहीं कर सकेगा ऐड, करें यह सेटिंग…

WhatsApp Tips: क्या आप भी WhatsApp Group में बार-बार ऐड होने से परेशान हैं? क्या आपको कोई भी किसी भी ग्रुप में आपकी अनुमति के बिना जोड़ देता है. ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि फालतू के ग्रुप में जुड़ने से कैसे बचा जाए, तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा. हम आपको यहां कुछ WhatsApp Tips देने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप खुद को किसी भी वाट्सऐप ग्रुप में जुड़ने से रोक पाएंगे. वॉट्सऐप की इस सेटिंग्स के बाद आपको बगैर आपके परमिशन के कोई भी व्यक्ति वॉट्सऐप ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा. तो आइए उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानते हैं.

बता दें कि ज्यादातर केस में ये Everyone के ऑप्शन पर सेट होता है. यहां पर आपको तीन ऑप्शन्स मिलते हैं. इसमें Everyone’, ‘My Contacts’, और ‘My Contacts Except’ के ऑप्शन्स शामिल होते हैं. Everyone के ऑप्शन से आपको कोई भी किसी ग्रुप में बिना आपकी परमिशन के जोड़ सकता है. जबकि My Contacts के ऑप्शन से आपको सिर्फ कॉन्टैक्ट्स ही ऐड कर सकते हैं. इसमें भी आप किसी-किसी को इस लिस्ट My Contacts Except ऑप्शन से हटा सकते हैं.

प्राइवेसी सेटिंग करें

  • अब राइट साइड में ऊपर की ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें.
  • अब सेटिंग पर क्लिक करके अकाउंट पर क्लिक करें.
  • अब Privacy में जाएं और Groups के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपको पहले से Everyone दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद Everyone के साथ दो अन्य विकल्प My Contacts और My Contacts Except मिलेंगे.
  • Everyone सेलेक्ट करने पर कोई भी आपकी इजाजत के बिना आपको ग्रुप में एड कर पाएगा.
  • My Contact सेलेक्ट करने पर सिर्फ वही लोग आपको किसी व्हाट्सएप ग्रुप में एड कर पाएंगे जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में होंगे.
  • My Contacts Except सेलेक्ट करने पर आप उनलोगों को सेलेक्ट कर सकते हैं जो आपको ग्रुप में एड कर सकते हैं. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जिन्हें चुनेंगे सिर्फ वही लोग आपको किसी ग्रुप में एड कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!