अब भारत ही नहीं, इन 2 ‘दुश्मन’ टीमों से क्रिकेट के मैदान पर बदला लेगा पाकिस्तान: रमीज राजा

इस्लामाबाद: पीसीबी (PCB) के नए चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के बाद इंग्लैंड (England) के भी पाकिस्तान (Pakistan) में खेलने से इनकार करने बाद भारत की तरह ये टीमें भी अब उसके निशाने पर आ गई हैं.

ये हैं पाक टीम के नए ‘दुश्मन’

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि लगता है कि ‘पश्चिमी ग्रुप’ लामबंद हो गया है तथा उनकी टीम का मेन टारगेट अब तीन टीमों को हराना होगा. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘पहले एक टीम हमारे निशाने पर होती थी, हमारा पड़ोसी (भारत), अब इसमें 2 और टीमें जुड़ गईं हैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड.’

वेस्टर्न ग्रुप हुआ लामबंद

पीसीबी के चेयरमैन (PCB Chairman) रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा, ‘इंग्लैंड के दौरे से हट जाने से मैं बहुत निराश हूं लेकिन इसकी आशंका थी क्योंकि ये पश्चिमी ग्रुप बदकिस्मती से लामबंद हो गया है और एक दूसरे को सपोर्ट करने की कोशिश कर रहा है.’

ECB ने दिया पाक को झटका

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी पुरुष और महिला टीमों का अगले महीने सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया. इसके लिए उसने इस इलाके के सफर के बारे में बढ़ती फिक्र और यूएई में टी 20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की थकान का हवाला दिया.

न्यूजीलैंड ने कैंसिल किया टूर

हाल में ही न्यूजीलैंड (New Zealand) ने रावलपिंडी (Rawalpindi) में पहले वनडे से पूर्व अपना पाकिस्तान दौरा (Pakistan Tour) रद्द कर दिया था. उसने किसी भी सुरक्षा खतरे का ब्योरा नहीं दिया था जिसके कारण उसे दौरा कैंसिल किया था.

न्यूजीलैंड बोर्ड से नाराजगी

राजा ने कहा, ‘सभी नाराज थे क्योंकि न्यूजीलैंड यह बताए बिना ही दौरा छोड़कर चला गया कि उसे सुरक्षा को लेकर किस तरह की धमकी मिली थी. यह (इंग्लैंड) फैसला अपेक्षित था लेकिन यह हमारे लिये सबक है क्योंकि जब ये टीमें दौरा करती हैं तो हम उनके लिये पलक पांवड़े बिछा देते हैं.’

error: Content is protected !!