Mahakumbh Mela Prayagraj: महाकुंभ नगर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. जहां देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं अब तक 53 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है, और महाकुंभ में भीड़ के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं.
कल 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था, और आज सुबह से लगभग 60 लाख लोग आकर अपनी आस्था व्यक्त कर चुके हैं. महाकुंभ आयोजन के समापन में अब 9 दिन बाकी हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है.
श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है. इसके अलावा, महाकुंभ के साथ-साथ काशी, अयोध्या और चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है, और लोग वहां भी पहुंच रहे हैं.