CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: सीबीएसई बोर्ड ने साल 2025 के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के आवेदन शुरू कर दिए हैं इस योजना के अनुसार उन छात्राओं को लाभ मिलेगा जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और पढ़ाई में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती हैं जिन छात्राओं का इस स्कॉलरशिप के अनुसार चयन होगा उन्हें ₹500 हर महीने आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाएंगे यह लगातार 2 साल तक मिलेंगे यानी क्लास 11 और 12 की पढ़ाई के लिए इन छात्राओं को शिक्षा में किसी भी तरह आर्थिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा सीबीएसई ने स्पष्ट कर दिया है कि आवेदन 23 अक्टूबर तक ही हो सकेगा।
क्या-क्या है शर्तें हैं स्कॉलरशिप के लिए ?
- केवल भारतीय नागरिक को ही इस योजना के लिए चुना जाएगा
- ऐसी छात्राएं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है इस योजना का लाभ ले सकती हैं
- जिन्होंने क्लास 10th में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में कम से कम 60% अंक प्राप्त किया हो
- छात्र को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई बिना किसी रूकावट के जारी रखनी होगी
- स्कूल की मासिक ट्यूशन फीस ₹1500 (भारतीय छात्राओं के लिए) और ₹6000 (एनआरआई छात्रों के लिए) से ज्यादा ना हो.
आवेदन प्रक्रिया
इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राएं cbse.gov.in पर जाकर Main Website के द्वारा लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकती हैं इसके बाद Single Girl Child Scholarship 2025 का नोटिस और आवेदन लिंक प्राप्त हो जाएगा यहां मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना आवश्यक है
यह योजना है बहुत खास
सीबीएसई इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तथा साथ ही लैंगिक समानता के संदेश को भी मजबूती प्राप्त होगी देश में ऐसे कई परिवार है जो आर्थिक कारणों से बेटियों की पढ़ाई को बीच में ही रोक देते हैं यह योजना उनकी हिम्मत और हौसला को बढ़ावा देगी छात्राओ और उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाता है कि समय रहते आवेदन अवश्य कर दें ताकि आखिरी वक्त की तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके और इस योजना का लाभ हर हाल में उठाया जा सके।

