NPCI ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बनाया UPI का ब्रांड एम्बेसडर…

 नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के सेफटी एम्बेसडर बन गए हैं। देश में कैशलेस ट्रांजैक्शन में सबसे ज्यादा योगदान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने दिया है।

इस वजह से बनाया गया ब्रांड एम्बेसडर

डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पंकज त्रिपाठी को अपने ‘UPI Safety Ambassador’ के रूप में नियुक्त किया है।

एनपीसीआई ने बताया कि यह कदम डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों की सुरक्षा के संबंध में चल रही चर्चाओं के मद्देनजर उठाया गया है।

UPI से जुड़े इन बातों का रखें ध्यान

  • रिसीवर (Receiver) के नाम को वेरिफाइ किए बगैर पेमेंट ना करें।
  • यूपीआई पिन का इस्तेमाल तभी करें जब आपको कहीं पेमेंट करना है। पेमेंट प्राप्त करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं पड़ती।
  • QR कोड  को सिर्फ पेमेंट करने के लिए स्कैन करें पेमेंट रिसीव करने के लिए नहीं।
  • अपने एटीएम पिन की तरह यूपीआई पिन को भी किसी से ना करें साझा।
  • केवल भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें, पैसे प्राप्त करने के लिए नहीं।
  • आप यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े किसी भी सवाल के लिए एनपीसीआई के कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं।

error: Content is protected !!