एनपीसीआईएल ने अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन…

नई दिल्ली। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके अनुसार, कुल 335 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 03 मार्च, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि 04 अप्रैल, 2024 तक चली थी। इसलिए, जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है, वे अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए समय से अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित पोर्टल /www.npcilcareers.co.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

NPCIL Recruitment 2024: ये हैं वैकेंसी से जुड़ी अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 03 मार्च, 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 04 अप्रैल, 2024

NPCIL Recruitment 2024: इन विभागों में होगी भर्तियां

NPCIL ने यह वैकेंसी अलग-अलग विभागों के लिए निकाली है। इनमें, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट और वेल्डर सहित अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों की आयु सीमा 14 से 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://npsilcareers.co.in/ पर जाना होगा। अबहोमपेज पर एनपीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें कि रिक्रूटमेंट फॉर्म भरते वक्त वे ध्यान से सभी निर्देशों को पढ़ें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि नियमों की अनदेखी करने पर फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।

error: Content is protected !!