NSUI नेताओं ने बेरोजगारों को लगाया लाखों का चूना, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों से उद्योग भवन में सहायक उपसंचालक, निरीक्षक, लेखापाल और भृत्य समेत अन्य पदों के लिए नौकरी के नाम पर लाखों रूपए की ठगी का मामला सामने आया है. नौकरी का झांसा देने वाले कोई और नहीं बल्कि सभी एनएसयूआई नेता हैं और उन्होंने अपने फेसबुक में कई बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा की है.

इस पूरे मामले की शिकायत एसपी और डीडी नगर थाना पुलिस में पीड़ितों ने कई बार शिकायत की, लेकिन आज तक पुलिस केवल इस मामले में जांच का हवाला दे रही है. प्रार्थियों का आरोप है कि जब भी वे डीडी नगर पुलिस के पास जाते हैं वे एनएसयूआई नेता राज गायकवाड़ को फोन कर देते हैं और वे आरोपियों की पैरवी करते हुए पुलिस पर दबाव बनाते हैं. यही कारण है कि अब तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई भी अपराध दर्ज नहीं हुआ है, जबकि प्रार्थियों को इन आरोपियों ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दी, जिसमें प्रमुख सचिव पद का जिक्र है, लेकिन उसमें हस्ताक्षर नहीं है. हालांकि उन्हें खाली उनके हस्ताक्षर के बाद नौकरी मिलने का झांसा भी दिया गया और फिर बाकी रकम भी ली गई.

होटल आदित्य में हुआ इंटरव्यू

पीड़ितों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि आरोपियों ने उनका इंटरव्यू जयस्तंभ चौक स्थित होटल आदित्य में इंटरव्यू लिया, जिसके बाद एक कथित सूचना वाला पत्र भी आरोपियों ने बेरोजगारों को दिया, जिसमें सहायक उप संचालक, निरीक्षक, कार्यालय सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क और भृत्य के विभिन्न पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों का नाम भी लिखा हुआ है.

SSP से की गई शिकायतों में इन सभी NSUI नेताओं के नाम

रायपुर एसएसपी को जो शिकायत की गई है, उसमें रितुराज गायकवाड़ पिता कृष्णा राव गायकवाड़, दीपराज गायकवाड़ पिता कृष्णा राव गायकवाड़ और तानसेन साहू पिता नेकराम साहू निवासी थाना भखरा धमतरी, वर्तमान में रोहिणीपुरम रायपुर में निवारत है. वहीं एक अन्य शिकायत में राज गायकवाड़ का नाम है, जिसमें प्रार्थियों की पैरवी करने पुलिस थाने पहुंचने का आरोप लगाया है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में राज गायकवाड़ ने ये बात स्वीकारी है कि नौकरी का झांसा देने वाले उनके परिचित हैं, इसके अलावा उनका कोई आरोपियों से संबंध नहीं है.

 50 के स्टॉप में स्वीकारा पैसा लेना

नौकरी का झांसा देने वाले Rituraj Gaikwad ने 50 रूपए के स्टॉम में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने की बात स्वीकारी है और बकायदा इसमें अपने हस्ताक्षर कर अंगूठा भी लगाया है.

फोन कर दी धमकी

लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले में जब शिकायत पत्र में लिखे गए नाम वाले एनएसयूआई नेताओं को फोन कर उनका पक्ष लिया, जिसके बाद इसमें से 1 ने फोन कर प्रार्थी को धमकी दी और ये कहा कि उसे रायपुर में जीना-खाना है या नहीं… लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में राज गायकवाड़ ने कहा कि जिनकी शिकायत हुई है. वे केवल उनके पहचान के है, जिसके लिए वे उन्हें मदद करने डीडी नगर थाने गए थे. Rituraj Gaikwad गायकवाड़ का कहना था कि उन्होंने सिर्फ दो लोगों से पैसे लिए हैं, लेकिन कितने लिए हैं. उसका हिसाब-किताब तानसेन के पास है. तानसेन से जब उनका पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद नौकरी के लिए Rituraj Gaikwad को पैसा दिया है.

दीपराज गायकवाड़ का कहना था कि वो अभी व्यस्त हैं और बाद में फोन कर अपना पक्ष रखेंगे. डीडी नगर थाना पुलिस के उप निरीक्षक और मामले की जांच करने वाले अधिकारी का कहना था कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और आरोपियों ने कुछ रकम प्रार्थियों को ट्रांसफर की है.

error: Content is protected !!