राजनांदगांव। कांग्रेस संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय संगठन एनएसयूआई ने पूर्व घोषणानुसार आज स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। यह संक्षिप्त आंदोलन कोरोना काल के चलते प्रतीकात्मक ही था।
नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि करीब एक बजे 15-20 मिनट हुए इस आंदोलन में 20-25 लोग ही शामिल हो पाये थे। उनकी मांग है कि एनटीपीसी के परीक्षार्थियों को दोबारा मौका दिया जाये। पटना बिहार की संबंधित घटना को लेकर कहा कि यह निंदनीय घटना है और इस घटना में रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरूद्ध और केंद्र के इशारे पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही हो।