मानव तस्करी केस में गिरफ्तार ननों की जेल से रिहाई : बृजमोहन बोले- जमानत मिल गई, लेकिन…

रायपुर. मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कैथोलिक नर्सों को एनआईए कोर्ट के फैसले के बाद रिहा कर दिया गया है. इस पूरी प्रक्रिया पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की प्रतिक्रया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आज भले ही कोर्ट ने उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन वो इस केस में आगे दोषी पाई जाएंगी. केरल के नन्स की यहां क्या जरूरत? नन्स चार घंटे आती थी और बच्चियों को लेकर जाती थी. देश और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों, युवा लड़कियों को नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण कर ले जाते हैं.

बृंदा करात के बयान पर सांसद बृजमोहन का पलटवार

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बजरंग दल पर केस करने वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सीनियर नेता बृंदा करात के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वृंदा करात अपना काम करें. छत्तीसगढ़ आने की जरूरत क्या है? क्या वो धर्मांतरण के पक्ष में है? बच्चियों के साथ व्यभिचार होता है, गलत होता है. क्या वो उसके पक्ष में है?

जगन्नाथ सेना के समर्थन में उतरे सांसद बृजमोहन

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जगन्नाथ सेना के गठन को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का विरोध जायज है. पुरन्दर मिश्रा ने जगन्नाथ सेना का गठन कर धर्मान्तरण करने वालों का विरोध करने की बात कही है, तो उन्होंने बिलकुल सही कहा है.

error: Content is protected !!