Apple Vs Nvidia Market Cap : अमेरिकी सेमीकंडक्टर चिप निर्माता एनवीडिया कॉर्प के शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया. यह 60.03 डॉलर या 5.16% की बढ़त के साथ 1,224.40 डॉलर (करीब 1,86,958 रुपये) पर बंद हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 250 लाख करोड़ रुपये) को पार कर गया है, जिसके बाद एनवीडिया एप्पल को पछाड़कर दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है.
वहीं, यह पहले से ही दुनिया की सबसे मूल्यवान सेमीकंडक्टर फर्म है. साल 2002 में एनवीडिया का मार्केट कैप एप्पल से ज्यादा था इससे पहले साल 2002 में एनवीडिया का मार्केट कैप एप्पल के मार्केट कैप से ज्यादा था. उस समय दोनों कंपनियों का मार्केट कैप 10 बिलियन डॉलर से कम था.
6 महीनों में Nvidia के शेयर ने 169.08% का रिटर्न दिया (Apple Vs Nvidia Market Cap)
पिछले 5 कारोबारी दिनों में Nvidia के शेयर में 6.93%, एक महीने में 32.88% और 6 महीनों में 169.08% की बढ़ोतरी देखी गई है. इस साल अब तक Nvidia के शेयर ने 154.19% का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में Nvidia के शेयर में 216.76% और पिछले 5 सालों में 3,265.59% की बढ़ोतरी हुई है.
कंपनी अपने AI एक्सेलेरेटर को अपग्रेड करने की योजना बना रही है
ब्लूमबर्ग के अनुसार, Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने घोषणा की कि कंपनी अपने AI एक्सेलेरेटर को अपग्रेड करने की योजना बना रही है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को शेयरों में उछाल के कारण हुआंग की संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर (करीब 41 हजार करोड़ रुपये) से अधिक का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति 107.4 बिलियन डॉलर (करीब 89 लाख करोड़ रुपये) हो गई.
इस साल एप्पल को चुनौतियों का सामना करना पड़ा
इस साल एप्पल को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, चीन में आईफोन की मांग में गिरावट और यूरोपीय संघ की ओर से जुर्माने की चिंताओं के कारण इसके शेयरों पर दबाव आया है.
बुधवार को एप्पल का शेयर 0.78% की बढ़त के साथ 195.87 डॉलर पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में एप्पल के शेयर में 7.79% की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, 6 महीने में एप्पल के शेयर ने 1.85% और एक साल में 9.30% का रिटर्न दिया है.