नायका (Nykaa) के शेयर इन दिनों लगातार गिरते चले जा रहे हैं. ई-कॉमर्स कंपनी के 6% से ज्यादा की गिरावट के साथ 1000 रुपये के भी नीचे आ गए. नायका के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया लो लेवल बनाया है. कंपनी के शेयरों ने इतने दिन के कारोबार के दौरान 975.50 रुपये के निचले स्तर को छुआ. IPO में नायका के शेयर 1125 रुपये के इश्यू प्राइस पर अलॉट हुए थे. स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 80% से ज्यादा के प्रीमियम के साथ हुई थी.
नायका के शेयरों में अपने 52 हफ्ते के हाई से 60% से ज्यादा की गिरावट आ गई है. कंपनी के शेयर 26 नवंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2574 रुपये के स्तर पर थे. नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को BSE पर 6% से ज्यादा की गिरावट के साथ 981 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं. पिछले 5 दिन में नायका के शेयर 15% से ज्यादा लुढ़क गए हैं. नायका के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स (Pre-IPO Investors) के लिए लॉक-इन पीरियड 10 नवंबर को खत्म हो रहा है. जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि एक्सायरी डेट पर करीब 31.9 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए ओपन होंगे.