आल इंडिया लीनेस क्लब्स का शपथ ग्रहण दुर्ग में

सालभर के कार्यक्रमों का चार्ट तैयार

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। आल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सीएम 1-संपदा सत्र 2021-22 लीनेस सिटी राजनांदगांव एरिया 12 की पत्रकार वार्ता आज दोपहर प्रेस क्लब भवन में आयोजित हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनाली ओस्तवाल, माला शुक्ला,रत्ना ओस्तवाल, शारदा तिवारी,सरोज कोटड़िया आदि पदाधिकारियों ने बताया कि आल इंडिया लीनेस क्लब्स का शपथ ग्रहण समरोह आगामी दिवस दुर्ग में होेगा। समारोह का चयन दुर्ग इसलिये किया गया है कि समारोह में आने वाले मेहमानों के लिये ट्रेन के हिसाब से सुविधाजनक होगा। पत्रकारवार्ता में प्रश्नों के उत्तर देते हुए लीनेस क्लब्स पदाधिकारियों ने बताया कि लायंस क्लब से वर्षों तक जुड़े रहकर सेवा गतिविधियां संचालित करते रहने के बावजूद लायनेस बनी रहने की बात पर इंटरनैशनल संस्था से मान्यता नहीं मिली तो लीनेस क्लब्स का गठन किया गया। क्लब्स के मुख्य कार्यक्रमों में शपथ ग्रहण,केबिनेट व कान्फ्रेंस की होती है। वर्ष 2023 के लिये प्रत्येक माह की सेवा गतिविधियों के लिये चार्ट तैयार कर लिया गया है। बताया गया कि शपथ ग्रहण समारोह में एमपी के ग्वालियर से आशा जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगी। सतना एमपी से अंजू जी कटारे, महाराष्ट्र से मंजरी कुलकर्णी शपश अधिकारी होंगीं। समाज में स्वच्छता,सांस्कृतिक,नशा मुक्ति सहित महिला उत्थान के लिये आल इंडिया लीनेस क्लब्स लगातार काम करता रहेगा।

error: Content is protected !!