नई दिल्ली . दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए सेवानिवृत्त जज उमेश कुमार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम फिर टल गया है. सोमवार शाम को छह बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह होना था, लेकिन ऊर्जा मंत्री आतिशी की तबीयत खराब होने की वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.
सूत्रों की मानें तो अब उमेश कुमार को ऊर्जा मंत्री की तरफ से गुरुवार शाम छह बजे का समय दिया गया है. शपथ ग्रहण की बार-बार तारीख बदलने को लेकर उमेश कुमार ने आतिशी को मेल किया था. आतिशी ने बीते 30 जून को पत्र लिखकर असुविधा के लिए खेद जताते हुए दोषी अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी. उनसे 3 या 4 जुलाई के लिए शपथ ग्रहण का समय मांगा था. उसके मुताबिक तीन जुलाई को शाम छह बजे का समय तय हुआ लेकिन उससे पहले ही फिर उसे रद्द कर दिया गया.
बता दें कि राष्ट्रपति ने 21 जून को अधिसूचना के माध्यम से न्यायमूर्ति उमेश कुमार को पहले ही डीईआरसी (DERC) अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. डीईआरसी चेयरमैन के शपथग्रहण में देरी को लेकर दिल्ली के एलजी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी.
हालांकि, आतिशी को स्वास्थ्य समस्या के कारण उनके सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया और DERC चेयरमैन के शपथग्रहण के लिए नई तारीख तय की गई. अब डीईआरसी चेयरमैन का छह जुलाई को शपथग्रहण होगा.
उपराज्यपाल ने पत्र लिखा
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डीईआरसी अध्यक्ष को जल्द शपथ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मंत्री के बीमार होने के चलते सेवानिवृत जस्टिस उमेश कुमार को डिजिटल माध्यम से शपथ दिलाने के लिए कहा है. उपराज्यपाल ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने बीते 27 जून को हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज उमेश कुमार को डीईआरसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. लेकिन अभी तक उन्हें अध्यक्ष पद की शपथ नहीं दिलाई गई है.