जनचौपाल में 38 नागरिकों ने दिए आवेदन
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जन चौपाल कार्यक्रम में आमजनों से संबंधित समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारीगण अपनी जवाबदेही को समझें। जनता से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने कहा कि आम जनता से संबंधित समस्याओं का निराकरण समय पर हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आम जनों की समस्याओं का समय पर निराकरण करना प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए। आज जन चौपाल कार्यक्रम में 38 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।
जन चौपाल कार्यक्रम में आज ग्राम सुंदरा के कालीचरण ने अपनी जमीन की बिक्री के लिए अनुमति प्रदान करने सम्बन्धी आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम टेड़ेसरा के दुर्गावती बाई ने मोर जमीन मोर मकान योजना अंतर्गत मकान बनाने हेतु राशि स्वीकृत करने, मान बाई गौतम ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत तीसरी किस्त की राशि आबंटित करने, राजनांदगांव के नंदई कोठार पारा के विषम लाल निषाद ने अपने निवासरत मकान का पट्टा आबंटित करने, जंगलपुर के सुधा हिरवानी ने विद्युत कनेक्शन से संबंधित शिकायत का निराकरण करने, ग्राम मोखला के गिरधरलाल साहू ने अपनी जमीन के नक्शा सुधार करने, राजनांदगांव के शीतला पारा वार्ड 8 के दीपक कुमार साहू ने चिटफंड कंपनी में लगाए गए राशि को वापस दिलाने, ग्राम चिखली के अशोक साहू सहित ग्रामवासियों ने सामाजिक भवन के लिए राशि स्वीकृत करने, ग्राम तिलई के पोखन देवांगन ने अपने आयुष्मान कार्ड से धोखाधड़ी कर राशि निकालने संबंधी शिकायत किया है। आज प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन एंट्री करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कर आवेदकों को उनकी समस्या से निजात दिलाने की दिशा में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन प्राथमिकता से करें।