रायपुर। रिजल्ट जारी होने के बाद हैवी ट्रैफिक की वजह से आधिकारिक वेबसाइट डाउन या क्रैश होने की वजह से नहीं खुल रही है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो तो घबराए नहीं, थोड़ा इंतजार करने के बाद फिर से वेबसाइट पर विजिट करें. बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Board Result) ने आज (शनिवार) 14 मई को 2022 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किए गए हैं. छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. CGBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं. 10वीं में सुमन ने जबकि 12वीं में रितेश ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के टॉपर को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त हेलिकॉप्टर राइड मिलेगी. बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 02 से 30 मार्च 2022 तक हुई थीं.