नई दिल्ली: सरकार (Government) ओला इलेक्ट्रिक से पिछले महीने पुणे में उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में आग लगने की घटना का कारण पूछ सकती है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही.
पिछले महीने दिए थे जांच के आदेश
सरकार ने पुणे (Pune) में ओला इलेक्ट्रिक के एक ई-स्कूटर में आग (Fire) लगने के बाद पिछले महीने जांच के आदेश दिए थे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरमाने ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘जरूरत पड़ने पर सरकार घटना के कारणों (Reasons For The Incident) को लेकर ओला इलेक्ट्रिक से सवाल कर सकती है.’
सड़क परिवहन मंत्रालय का बयान
सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry Of Road Transport) के अनुसार, अग्नि, पर्यावरण और विस्फोटक सुरक्षा केंद्र (सीफीस) को उन परिस्थितियों की जांच करने के लिए कहा गया था जिनके कारण यह घटना घटी. इसके अलावा मंत्रालय ने सीफीस (Explosive Safety Center) को इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपायों पर अपने सुझावों के साथ निष्कर्षों को साझा करने के लिए भी कहा था. उल्लेखनीय है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के एक वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर आने के बाद यह मामला सामने आया था.
सुरक्षा मानकों पर उठे थे सवाल
इस घटना के बाद लोगों ने वाहन के सुरक्षा मानकों (Safety Standards) पर सवाल भी उठाए थे. इस संबंध में ओला के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा था, ‘सुरक्षा कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम इसकी जांच कर रहे हैं और इसे ठीक कर देंगे.’