बेंगलुरु। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी OLA ने बड़ा धमाका करते हुए एक साथ तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपग्रेडेड वर्सन लॉन्च किया है. इसके साथ ही भविष्य में लॉन्च किए जाने वाले चार नए इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई है. नई गाड़ियों की लॉन्चिग करते हुए कंपनी के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) का हब बनाने का एलान किया.
ओला के भाविश अग्रवाल ने S1 X+ S1 X और S1 X (2kWH) के अलावा कंपनी ने अपने S1 प्रो और S1 एयर का अपडेट वर्सन लॉन्च किया. इसके साथ ही ओला के पोर्टफोलियो में S1 प्रो S1 एयर समेत पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं. इनमें से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1 लाख से भी कम है. जो ग्राहक S1 X (2kWH) को 21 अगस्त के पहले बुक करते हैं, उनको यह स्कूटर मात्र 79,999 रुपए में मिल जाएगा. इसकी बुकिंग आज याने 15 अगस्त से शुरू हो गई है.
बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद कर दिया था. इसके बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में मात्र 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro और S1 Air ही बचे थे. वहीं, अब ओला द्वारा S1 X+, S1 X और S1 X (2kWH) लॉन्च किए हैं, और अपने दोनों पुराने स्कूटरों को अपडेट कर दिया है.
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो अब S1 Pro की कीमत ₹1,47,499 से शुरू होती है. वहीं, S1 Air की कीमत ₹1,19,999 से शुरू होती है. इसके अलावा S1 X+ की कीमत कंपनी ने ₹1,09999 रखी है. इसके अलावा ओला के सबसे किफायती यानी कि S1 X ईवी की कीमत ₹99,999 है. वहीं, कंपनी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X (2 किलोवाट) की कीमत ओला ने 89,999 रुपए रखी है, जिसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस कंपनी ने 79,999 रुपए रखी है. ग्राहकों के लिए 21 अगस्त तक यह ऑफर वैलिड है.
भविष्य के बाइक की झलक
ओला इलेक्ट्रिक ने इस अवसर पर आने वाले दिनों में लॉन्च किए जाने वाले चार बाइक की झलक दिलाई. इसमें लंबी दूर के सफर के लिए क्रूजर लॉन्च किया. इसके अलावा एडवेंचर, रोडस्टर और डायमंडहेट लॉन्च किया गया. इन बाइक्स को लॉन्च करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक बाइक नहीं बनाने की बात कही जाती है, लेकिन हम ज्यादा सुरक्षित, ताकतवर और आरामदायक बाइक बनाने जा रहे हैं, जिसे महिलाएं भी आसानी से चला पाएंगी.