Smartphone running slow: कुछ समय के बाद अधिकतर एंड्रॉइड फोन्स (Android Phone) की स्पीड धीमी पड़ जाती है. ऐसे में कई बार हमें नया फोन खरीदने की जरूरत महसूस होने लगती है. लेकिन हम जो ट्रिक्स आपको बताने जा रहे हैं, उनके जरिए आपको हजारों रुपयों की बचत होगी. यानी नया फोन खरीदने की कोई जरूरत नहीं, आपका पुराना फोन ही नए की तरह फास्ट काम करेगा. दरअसल, इसके लिए आपको बस अपने फोन की कुछ सेटिंग्स (Phone Settings) में बदलाव करना होगा. आइए जानते हैं इन 4 तरीकों के बारे में.
फोन को अपडेट करते रहें
फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें. इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं और सिस्टम अपडेट ऑप्शन को ढूंढे. इस पर क्लिक करने से आपको पता लग जाएगा कि आपके फोन के लिए कोई अपडेट है या नहीं. अगर है, तो तुरंत फोन अपडेट कर लें.
इंटरनेट के स्पीड बढ़ाए
कई बार यूजर्स को मोबाइल इस्तेमाल करते समय अक्सर इंटरनेट स्लो की समस्या आती है और स्पीड स्लो होने से आपके वे तमाम काम अटक जाते हैं जो चुटकियों में होने चाहिए. अगर आप फोन में स्लो इंटरनेट स्पीड न आने से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर कर सकती हैं.
नेटवर्क सेटिंग रिसेट करें
आप अपने फोन के नेटवर्क सेटिंग रिसेट कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर मोबाइल स्पीड मिल सकती है. स्मार्टफोन की Settings में जाएं. अब यहां Network Operators ऑप्शन पर को सर्च करें और टैप करें. यहां आपको Choose Automatically का विकल्प दिखेगा, इसे बंद करें.
इस तरह करें डेटा की सफाई
फालतू ऐप्स के साथ ही जरूरी है कि आप फोन के डेटा की भी सफाई करें. कई फोन्स स्टोरेज फुल हो जाने की वजह से भी धीमे पड़ जाते हैं. इसलिए फोन से ऐसी बड़ी फाइल्स, वीडियो या तस्वीरों को डिलीट कर दें, जो आपके काम की नहीं है. इसके अलावा आप प्ले स्टोर से कोई Cleaner ऐप भी डाउनलोड करके यह काम कर सकते हैं.