टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले के समर्रा गांव में शादी समारोह के दौरान घर के पास दस फीट लंबा अजगर निकला। जिसे देखते ही समारोह में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी सर्प रेस्क्यू करने वाले को दी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर अमर सिंह लोधी ने सर्प को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
मामला समर्रा गांव का है। जहां रहने वाले मान सिंह लोधी के घर में बीती रात शादी समारोह का आयोजन था। इसी दौरान एक दस फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। जिससे समारोह में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी सांपों का रेस्क्यू करने वाले अमर सिंह लोधी को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू किया।
फिर ग्रामीणों की मदद से एक बोरी में बंद करके 10 फीट लंबे अजगर सांप को जंगल में छोड़ा गया। ग्रामीणों ने बताया है कि अजगर का लगभग वजन 20 से 25 किलो होगा।