OMG! सड़क पर सांप को शराब पिलाने की कोशिश, नशे में धुत युवक ने मचाया हंगामा,देखें वीडियो

धर्मपुरी. तमिल नाडू के धर्मपुरी में एक शख्स ने शराब के नशे में सांप गले में लपेटकर खूब तमाशा किया. नशे में धुत इस व्यक्ति ने अपने गले में सांप लपेटकर, TASMAC की दुकान से शराब खरीदी और सड़क के बीच में सांप को शराब पिलाने की कोशिश करने लगा. अपने ड्रामे से उसने यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशान किया.

आरोपी शख्स की पहचान राजापेट्टई के सूर्या के रूप में हुई है. सबसे पहले वह गले में सांप लटकाकर शराब खरीदने आया तो दुकान के कर्मचारी हैरान रह गए. इसके बाद वह शराब की बोतल लेकर सड़क के डिवाइडर पर बैठ गया और सांप को शराब पिलाने की कोशिश करने लगा. सूर्या को दूसरों को सांप दिखाने की कोशिश करते और कथित तौर पर उसे चूमते हुए भी देखा गया. पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूर्या को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!